शपथ ग्रहण समारोह शुरू, 15 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ
नरेंद्र मोदी कैबिनेट में फेरबदल का इंतजार खत्म हो गया है। कुल 43 नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। नारायण राणे और सर्बानंद सोनोवाल ने...
नरेंद्र मोदी कैबिनेट में फेरबदल का इंतजार खत्म हो गया है। कुल 43 नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। नारायण राणे और सर्बानंद सोनोवाल ने...
- Story Tags
- Modi cabinet
- Shapath grahan samarohon
नरेंद्र मोदी कैबिनेट में फेरबदल का इंतजार खत्म हो गया है। कुल 43 नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। नारायण राणे और सर्बानंद सोनोवाल ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं। कैबिनेट विस्तार से पहले कुल 12 नेताओं के मंत्री परिषद से इस्तीफों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया है। इन नेताओं में रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में चुने गए नेताओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। इसमें बीएल वर्मा, अजय कुमार और चौहान देव सिंह ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति भवन में हो रहे केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कर्नाटक से सांसद ए नारायणस्वामी, उत्तर प्रदेश से सांसद कौशल किशोर और उत्तराखंड से सांसद अजय भट्ट ने मंत्री पद की शपथ ली। मध्य प्रदेश से राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। साल 2020 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। एमपी की कमलनाथ सरकार गिराने में इनकी अहम भूमिका रही थी। इससे पहले मनमोहन सिंह सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं।