एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा कोरोना ने दूनियाभर के 15 लाख बच्चों को किय अनाथ

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा कोरोना ने दूनियाभर के 15 लाख बच्चों को किय अनाथ

कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है। इस महामारी ने अब तक लाखों लोगों की जान ले ली है और लाखों बच्चे इस दौर में अनाथ भी हुए हैं। कोरोना महामारी के कारण अब तक दुनियाभर के 15 लाख बच्चों ने अपने माता-पिता या इनमें से किसी एक को खो दिया है। द लैंसेट में प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। इसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी के शुरुआत के 14 महीनों में 10 लाख से ज्यादा बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों या इनमें से किसी एक को खो दिया, जबकि बाकी 50 हजार ने उनके साथ रहने वाले दादा-दादी को इस महामारी में खो दिया है।

एनआईडीए की निदेशक नोरा डी वोल्कोव ने कहा, 'माता-पिता या देखभाल करने वाले व्यक्ति को खोने के बाद कोई भी बच्चा भयानक तनाव से गुजरता है, इसके सबूतों के आधार पर समय रहते कुछ कदम उठाए जा सकते हैं जो आगे परिस्थितियों को और बिगड़ने से रोक सकते हैं जैसे कि मादक पदार्थ का इस्तेमाल करना और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चे इन सब चीजों से दूर रहे।'

Tags:    Corona report
Next Story
Share it