कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी 15वें जी-20 शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये शामिल हुए PM नरेंद्र मोदी.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी 15वें जी-20 शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये शामिल हुए PM नरेंद्र मोदी.....


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये जी-20 शिखर सम्‍मेलन में शामिल हुए। चर्चा की शुरुआत करते हुए सऊदी किंग ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए समन्वित व एकजुट प्रयास पर जोर दिया। कोव‍िड-19 महामारी के बीच इस साल दूसरी बार जी-20 का शिखर सम्‍मेलन वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया है, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी श‍िरकत कर रहे हैं।

जी-20 का शिखर सम्मेलन की थीम सभी के लिए ''21वीं सदी के अवसरों को साकार करने के लिए'' है। सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्‍योता दिया था। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उन विश्व नेताओं में से थे, जिन्होंने कोरोनॉयरस महामारी के वैश्विक प्रभाव पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी से मुलाकात की। सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के मेजबान ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में, COVID-19 के टीकों विकास सहित उपकरणों के "सस्ती और न्यायसंगत पहुंच" के बारे में बात की। जी-20 के सदस्‍यों में अर्जेंटीना, आस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, रूस, सऊदी अरब, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it