सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सांसें अटकीं, 17वीं विधानसभा में चुनकर आए आपराधिक छवि के 143 विधायक

  • whatsapp
  • Telegram
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सांसें अटकीं, 17वीं विधानसभा में चुनकर आए आपराधिक छवि के 143 विधायक
X

2017 में विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश के 403 विधायकों में से 143 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे। आंकड़ों की बात करें तो इसमें भाजपा के 114, सपा के 14, बसपा के पांच और कांग्रेस के एक विधायक पर मामला दर्ज था। बाकी विधायक अन्य दलों के और निर्दलीय थे।

आपको बता दें कि सांसदों और विधायकों से केस वापस लेने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अब यूपी विधानसभा के कई सदस्यों की सांसे अटकी नहीं है। गौरतलब है कि सरकार बनाने के बाद हर सरकार की तरह भाजपा ने भी अपने नेताओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेना शुरू किया।

इतना ही नहीं मार्च 2017 के एडीआर के आंकड़ों पर गौर करें तो जिन 143 विधायकों पर मुकदमे दर्ज थे उसमें से 105 विधायक ऐसे थे जिन पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। इसमें हत्या, हत्या के प्रयास, महिला से छेड़छाड़, हेराफेरी जैसे मामले दर्ज थे।

नेहा शाह

Next Story
Share it