पीएम मोदी 17,000 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी पूरे मध्य प्रदेश में 17 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएँ सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला और उद्योग सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को पूरा करेंगी। वह मध्य प्रदेश में साइबर तहसील परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में पांच हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में ऊपरी नर्मदा परियोजना, राघवपुर बहुउद्देशीय परियोजना और बसनिया बहुउद्देशीय परियोजना शामिल हैं। इन परियोजनाओं से डिंडोरी, अनूपपुर और मंडला जिलों में 75 हजार हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि की सिंचाई होगी और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और पीने के पानी में वृद्धि होगी।
श्री मोदी दो हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित तीन रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। परियोजनाओं में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी - जाखलौन और धौरा - आगासोद मार्ग पर तीसरी लाइन, न्यू सुमावली-जोरा अलापुर रेलवे लाइन में गेज परिवर्तन परियोजना और पोवारखेड़ा-जुझारपुर रेल लाइन फ्लाईओवर की परियोजना शामिल है। ये परियोजनाएं रेल कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देंगी।