प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को जारी करेंगे 'पीएम किसान सम्मान निधि' योजना की 19वीं किस्त

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को जारी करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त
X


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के अंतर्गत किसानों को तीन समान किस्तों में सलाना 6 हजार रुपये दिये जाते हैं।



केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि देशभर के 9 करोड़ 80 लाख से अधिक किसानों को प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण के जरिए 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि किसान कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।



उन्होंने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। श्री चौहान ने कहा कि देशभर के 731 कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Next Story
Share it