तमिलनाडु के रामेश्वरम में चक्रवाती तूफान बुरेवी के कारण 2 एयरपोर्ट आज के लिए बंद..

  • whatsapp
  • Telegram
तमिलनाडु के रामेश्वरम में चक्रवाती तूफान बुरेवी के कारण 2 एयरपोर्ट आज के लिए बंद..
X



केरल में चक्रवात 'बुरेवी' को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने मछली पकड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। चक्रवात 'बुरेवी' को लेकर केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टर सभी निवारक प्रयास कर रहे हैं। 2891 राहत शिविर खोले गए हैं। हेल्पलाइन नंबरों के साथ 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है। वहीं इसके साथ ही पांच जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मदुरै हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं निलंबित वही दूसरी ओर आज रात 12 बजे तक मदुरै हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गई है। तूतीकोरिन हवाई अड्डा भी आज से बंद होना है।

चक्रवात के चार दिसंबर को केरल में दस्‍तक देने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक इस तूफान के 90 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ने की आशंका है। इससे दक्षिण तमिलनाडु के रामनाथपुरम, थुथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी सहित दक्षिण केरल के निकटवर्ती जिले प्रभावित हो सकते हैं। इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। चक्रवात की तैयारियों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने भी तमिलनाडु और केरल के मुख्‍यमंत्रियों से बात की है। इस बारे में अमित शाह ने कहा, 'मोदी सरकार तमिलनाडु और केरल की जनता की हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। दोनों ही राज्‍यों में एनडीआरएफ की कई टीमें लगा दी गई हैं।'

शिवांग

Next Story
Share it