जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद

  • whatsapp
  • Telegram
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद
X



जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। इस कार्रवाई के दौरान सेना के 2 जवान भी शहीद हुए हैं। जम्मू कश्मीर में तैनात भारतीय सेना की चिनार कोर ने कुलगाम के गुड्डर जंगल में चल रहे ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए सूबेदार प्रभात गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की।







चिनार कोर ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट में लिखा- दोनों ही जवानों ने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी और भारतीय सेना उनकी मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करती है। चिनार को ने शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन जारी है।

Next Story
Share it