रोजगार और स्किल पर 2 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार, EPFO में रजिस्ट्रेशन पर इंसेंटिव भी मिलेगा

  • whatsapp
  • Telegram
रोजगार और स्किल पर 2 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार, EPFO में रजिस्ट्रेशन पर इंसेंटिव भी मिलेगा
X

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। यह उनका लगातार 7वां बजट है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। भारत में महंगाई दर लगातार कम हो रही है। निर्मला सीतारमण ने कहा, ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है। वित्त मंत्री ने रोजगार पर भी बड़ा ऐलान किया है।

वित्त मंत्री ने रोजगार पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस रोजगार बढ़ाने पर हैं। बजट में गरीब, महिला, युवा और किसान पर जोर है। सरकार सबका साथ, सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार बजट में युवाओं के लिए रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।

रोजगार के 2 लाख करोड़ खर्च करने के अलावा सरकार ने कहा कि रोजगार देने वाले को सरकारी मदद मिलेगी। 10 लाख युवाओं को EPFO से फायदा हुआ है। EPFO में रजिस्ट्रेशन पर इंसेंटिव मिलने का भी ऐलान वित्त मंत्री ने किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बार सरकार का फोकस रोजगार पैदा करने पर है और इसके लिए 5 स्कीम लेकर आई जाएंगी। रोजगार के मौकों के लिए 5 स्कीम का ऐलान किया गया है और रोजगार के लिए सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि 20 लाख युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा रोजगार देने पर सरकार इंसेंटिव देगी और रोजगार देने पर सरकार इंसेंटिव की 3 स्कीम लाई जाएंगी। PM योजना के तहत 3 चरणों में इंसेंटिव दी जाएगी, इंडस्ट्री के साथ मिलकर वर्किंग हॉस्टल बनाएंगे।

Next Story
Share it