ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्ज़ा


वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम का सारा ध्यान टी20 और टेस्ट सीरीज पर था। पेहला टी20 मुकाबला जीतने के बाद भारत ने दूसरा मुकाबला जीतने की तेयारी कर ली थी। भारतीय टीम ने 3 टी-20 की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। मैच की शुरूवात में ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकल गया हैं। अंतिम 10 ओवर में मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को 109 रन बनाना था। पहले ये थोड़ा नामुम्किन सा लग रहा था पर हार्दिक पांड्या ने ये नामुम्किन चीज़ पूरी कर दी। भारत ने 12 साल का सुन्हेरा इतिहास रच दिया हैं। भारत 12 साल में ऑस्ट्रेलिया से कोई टी20 सीरीज नहीं हारा हैं। इससे पहले भारतीय टीम को फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। तब से आज तक़ भारत कोई सीरीज नहीं हारा हैं। दोनों टीम के बीच 9वीं टी-20 सीरीज खेली जा रहीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 9वीं टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पिछली 8 सीरीज में से भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 सीरीज जीती है, जबकि 3 ड्रॉ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीम के बीच पिछली 4 सीरीज में 1-1 से बराबरी का मामला रहा है। दो सीरीज ड्रॉ खेली गईं।

भारत के लिए एक और खुशखबरी हैं क्योंकि भारत के ओपेनेर शिखर धवन ने 11वीं फिफ्टी लगाई हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 195 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया हैं।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it