पीएम मोदी पहुंचे ब्राजील, जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के दौरे के बाद ब्राजील पहुंच गए हैं। तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के दौरे के बाद ब्राजील पहुंच गए हैं। तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के दौरे के बाद ब्राजील पहुंच गए हैं। तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे। दो दिन के ब्राजील दौरे पर पीएम मोदी रियो डी जनेरियो में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न वैश्विक मुद्दों के बारे में भारत का दृष्टिकोण रखेंगे। पीएम मोदी की जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर कई देशों के नेताओं से मुलाकात होने की भी संभावना है।
रियो डी जेनेरियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। होटल के बाहर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत भी की। इसके साथ ही, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी का स्वागत हुआ। विश्व विद्या संस्थान से जुड़े लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार किया। पीएम मोदी के ब्राजील दौरे को लेकर वहां का भारतीय समुदाय खासा उत्साहित है। पीएम मोदी के पहुंचने पर भारतीय समुदाय की महिलाओं ने गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी।