जेईई मेंस 2021का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
जेईई मेंस 2021का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी....



एनटीए ने जारी की नोटिफिकेशन, जेईई मेंस 2021 का रिजल्ट 7 मार्च को जारी किया जा सकता है। फरवरी सेशन के लिए आयोजित जेईई मेन 2021 परीक्षा के नतीजे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।

जो विद्यार्थी JEE Main 2021 फरवरी सेशन की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे JEE Main 2021 रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट चेक जाकर सकेंगे। जेईई मेन के फरवरी सत्र की परीक्षा पूरी हो चुकी है। एनटीए के शैक्षणिक कैलेंडर को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि इसका रिजल्ट 7 मार्च 2021 को जारी कर दिया जाएगा।

पिछले साल के आधार पर जेईई मेन फरवरी के परिणाम की घोषणा करने से पहले एनटीए आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल आंसर-की जारी करेगा। इसके अलावा जेईई मेन 2021 मार्च,अप्रैल और मई के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

वहीं अगर उम्मीदवार को लगता है कि विद्यार्थियों को लगता है कि वे रजिस्ट्रेशन वापस लेना चाहते हैं तो वे 6 मार्च, 2021 तक वापस ले सकते हैं। इसके अलावा अगर उम्मीदवार परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं तो वे इस दौरान तक विंडो पर जाकर सुधार कर सकते हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it