रेलवे ने लिया महाकुम्भ 2025 यात्रियों की आसान और सुव्यवस्थित यात्रा का संकल्प

  • whatsapp
  • Telegram
रेलवे ने लिया महाकुम्भ 2025 यात्रियों की आसान और सुव्यवस्थित यात्रा का संकल्प
X



महाकुम्भ 2025 के दौरान रेलवे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ विशेष रंगों (Color coding )का प्रयोग किया जाएगा। यह प्रयोग यात्रियों को उनकी ट्रेन और प्लेटफार्म तक आसानी से पहुँचने में मार्गदर्शन करेगा। यह जानकारी उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस अभिनव पहल का उद्देश्य महाकुम्भ के दौरान भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाना और यात्रियों की यात्रा को अधिक सरल और सुरक्षित बनाना है। उनके अनुसार इस कलर कोड का उपयोग यात्रियों के गंतव्य की पहचान और उनके यात्रा मार्ग को स्पष्ट करने के लिए किया जाएगा। यह कलर कोड एक विशिष्ट रंग होगा जो यात्रियों को सही आश्रय स्थल तक पहुँचने में सहायक होगा । इससे महाकुम्भ के दौरान यात्रियों को भ्रमित होने से बचाया जा सकेगा और भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।

Next Story
Share it