राजनाथ सिंह आज राष्ट्रीय सम्मेलन मंथन 2025 का करेंगे उद्घाटन

  • whatsapp
  • Telegram
राजनाथ सिंह आज राष्ट्रीय सम्मेलन मंथन 2025 का करेंगे उद्घाटन
X




रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन मंथन 2025 का उद्घाटन करेंगे। रक्षा संपदा महानिदेशालय इस सम्‍मेलन का आयोजन कर रहा है जिसका विषय है- विकसित भारत @2047 के लिए रणनीतिक कार्य योजना।

यह सम्मेलन रक्षा भूमि प्रबंधन की पुनर्कल्पना, उन्नत डिजिटल उपकरणों और प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने तथा शासन के ढाँचे और स्थिरता को सुदृढ़ करने में रक्षा संपदा विभाग की उभरती भूमिका पर केंद्रित होगा। इस सम्मेलन में रक्षा क्षेत्र में भूमि प्रबंधन के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और क्षेत्र विशेषज्ञों के ज्ञानवर्धक सत्रों और व्याख्यानों से संबंधित एक शृंखला आयोजित की जाएगी।

उद्घाटन सत्र में रक्षा भूमि प्रशासन के क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में रक्षा संपदा विभाग की उत्कृष्ट पहलों और उपलब्धियों का उल्‍लेख करने से संबंधित एक विशेष प्रस्तुति होगी और साथ ही वर्ष 2047 तक विकसित भारत की कार्य योजना का भी खाका तैयार होगा।

Next Story
Share it