गृह मंत्रालय ने पद्म पुरस्‍कार 2026 के लिए नामांकन आमंत्रित किए

  • whatsapp
  • Telegram
गृह मंत्रालय ने पद्म पुरस्‍कार 2026 के लिए नामांकन आमंत्रित किए
X


गृह मंत्रालय ने पद्म पुरस्‍कार 2026 के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। नामांकन 31 जुलाई तक राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल के माध्‍यम से ऑन लाइन किया जा सकता है। मंत्रालय ने कहा है कि सभी आवश्‍यक जानकारियां पोर्टल पर विशेष फॉरमेट में दी जानी चाहिए। उसमें जिन व्‍यक्तियों को पुरस्‍कार देने का अनुमोदन किया जा रहा हो उनकी विशिष्‍ट और असाधारण उपलब्धियों का भी संदर्भ सहित स्पष्‍ट उल्‍लेख होना चाहिए।


पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री के रूप में दिए जाने वाले पद्म पुरस्‍कार देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में से हैं। 1954 में शुरू किए गए इन पुरस्‍कारों की घोषणा प्रत्‍येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। इन पुरस्‍कारों का उद्देश्‍य कला, साहित्‍य और शिक्षा, खेल, चिकित्‍सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और अभियंत्रणा, लोक कार्य, नागरिक सेवा, व्‍यापार और उद्योग जैसे क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य को मान्‍यता देना है। यह पुरस्‍कार इन क्षेत्रों में विशिष्‍ट और असाधारण उपलब्धियों के लिए दिये जाते है। नस्‍ल, कामकाज, ओहदे या स्त्री -पुरुष आधार पर किसी भी भेदभाव के बिना सभी लोग इस पुरस्कार के लिये पात्र हैं। चिकित्‍सकों और वैज्ञानिकों को छोड़ कर सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत लोग सहित सभी सरकारी सेवक पद्म पुरस्‍कार के पात्र नहीं होते हैं।

Next Story
Share it