विदेशमंत्री एस. जयशंकर मनामा संवाद की 21वीं कड़ी में लेंगे भाग

  • whatsapp
  • Telegram
विदेशमंत्री एस. जयशंकर मनामा संवाद की 21वीं कड़ी में लेंगे भाग
X




विदेशमंत्री एस.जयशंकर मनामा संवाद में भाग लेने के लिए कल रात बहरीन की राजधानी मनामा पहुंचे। इससे पहले विदेशमंत्री दोहा में महत्‍वपूर्ण राजनयिक वार्ताओं में शामिल हुए। यह भागीदारी क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए भारत के प्रयासों को रेखांकित करती है। बहरीन के विदेशमंत्री डॉ. अब्‍दुल लतीफ बिन राशिद अल ज़ायानी ने श्री जयशंकर की अगवानी की।

मनामा में विदेशमंत्री डॉ. जयशंकर अंतर्राष्‍ट्रीय रणनीतिक अध्‍ययन संस्‍थान द्वारा आयोजित मनामा संवाद की 21वीं कड़ी में भाग लेंगे। यह संस्‍थान मध्‍यपूर्व सुरक्षा समाधान और अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग के लिए मान्‍य वैश्विक मंच है। इस वर्ष संवाद की थीम है- क्षेत्रीय समृद्धि और सुरक्षा में मध्‍यपूर्व नेतृत्‍व की भूमिका। यह संवाद वैश्विक नीति निर्माताओं, रक्षा अधिकारियों, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों को प्रमुख भू राजनीतिक चुनौतियों पर विचार-विमर्श और समाधान तलाशने का अवसर देता है।

Next Story
Share it