श्री काशी विश्वनाथ धाम में भगवान श्री विश्वेश्वर महादेव का श्रृंगार 21 क्विंटल मिष्ठानों से किया गया

  • whatsapp
  • Telegram
श्री काशी विश्वनाथ धाम में भगवान श्री विश्वेश्वर महादेव का श्रृंगार 21 क्विंटल मिष्ठानों से किया गया
X



वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में अन्नकूट पर्व के पावन अवसर पर भगवान श्री विश्वेश्वर महादेव का श्रृंगार विविध प्रकार के 21 क्विंटल मिष्ठानों से किया गया। इस अवसर पर भगवान श्री विश्वनाथ, माता गौरी और गणेश जी की पँचबदन रजत चल-प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके पश्चात गर्भगृह में श्री विश्वनाथ की मध्याह्न भोग आरती विधि-विधान पूर्वक सम्पन्न की गई। वहीं स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा मंदिर में 511 क्विंटल प्रसाद से माता का दरबार सजाया गया। पांच दिवसीय स्वर्ण प्रतिमा के दर्शन के आखिरी दिन माता का विशेष श्रृंगार किया गया और आरती उतारी गई।

इन पांच दिनों में लगभग दस लाख भक्तों ने मां अन्नपूर्णा के दर्शन किए। मंदिर के व्यवस्थापक शिवानंद गिरी ने बताया कि आ रात 11 बजे स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट साल भर के लिए बंद हो जाएंगे।उन्होंने कहा.... स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के कपाट धनतेरस के दिन खुलते हैं और यह परंपरा प्राचीन चली आ रही है। लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं और आज अन्नकूट का पर्व है जो कि 56 प्रकार का भोग मां अन्नपूर्णा को लगा है। रात्रि 11 बजे श्री शंकर पुरी जी महाराज वहां आरती करेंगे।

उसके पश्चात मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी दर्शन साल भर के लिए बंद हो जाएंगे। अयोध्या में दीपावली के तीसरे दिन पारंपरिक कालदेवता महाराज यमराज का पूजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर पूजा-अर्चना की। सरयू तट स्थित जमथरा घाट पर परंपरागत रूप से मेले का आयोजन किया गया।

Next Story
Share it