कोरोना के मामलों में आई कमी बीते 24 घंटे में 1.01 लाख नए कोरोना मरीज, 2427 की गई जान

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना के मामलों में आई कमी बीते 24 घंटे में 1.01 लाख नए कोरोना मरीज, 2427 की गई जान
X

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के एक लाख से थोड़े अधिक नए मामले दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान 2427 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 लाख 74 हजार 399 लोग ठीक भी हुए। दूसरी लहर शुरू होने के 61 दिन बाद देश में इतने कम मामले आए हैं।

कोरोना से राहत का अनुमान इस बात से भी लगा सकते हैं कि लगातार 25 दिनों से नए केसों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। इसके अलावा रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए 93.94% पर आ गया है। फिलहाल वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 6.21 फीसदी है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह आंकड़ा 6.34 फीसदी ही रह गया है।

बीते 14 दिनों से लगातार यह आंकड़ा 10 फीसदी से कम बना हुआ है। इस बीच वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ी है। देश में अब तक 23.27 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। आपको बता दें कि लगातार कम हो रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। दिल्ली में सोमवार से जहां 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ मेट्रो की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं, वहीं ऑड इवन फॉर्मूले के आधार पर बाजार भी खोले जाएंगे।


अराधना मौर्या

Next Story
Share it