लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए केस, बीते 24 घंटे में 2219 मौतें, संक्रमण दर भी 5 फीसदी से नीचे

  • whatsapp
  • Telegram
लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए केस, बीते 24 घंटे में 2219 मौतें, संक्रमण दर भी 5 फीसदी से नीचे
X

भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 92,596 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 90 लाख से ज्यादा हो गई है. इसे कम मामले 3 अप्रैल 2021 को दर्ज किए गए थे. उस दिन 89 हजार 129 नए मरीज सामने आए थे. यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण की दर 5 फीसदी के नीचे दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण 4.67 फीसदी दर्ज की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 8 जून सुबह 8 बजे तक कोरोना वैक्सीन की 23 करोड़ 61 लाख 98 हजार 726 डोज दी जा चुकी है. इनमें से 18 करोड़ 95 लाख 95 हजार 747 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 4 करोड़ 66 लाख 2 हजार 979 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं.

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में 33 फीसदी और एक्टिव केस में 65 फीसदी की गिरावट आई है. अगर राज्यवार बात करें तो देश में इस समय 15 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से भी कम है. इसके अलावा देश में 322 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले एक महीने के दौरान कोरोना वायरस के मामले लगातार घटे हैं.' आपको बता दें कि कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए दिल्ली, यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है.


अराधना मौर्या

Next Story
Share it