कोरोना का कहर जारी बीते 24 घंटे में आए 30,093 नए मामले

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना का कहर जारी बीते 24 घंटे में आए 30,093 नए मामले

महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 30,093 नए केस मिले हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बीते एक दिन में कोरोना के 45,254 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। इन नए आंकड़ों के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,11,74,322 और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,03,53,710 हो गई है।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी हो गई है. लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में 1 मरीज की मौत कोरोना की वजह से हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 25,023 हो चुकी है. वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो वह घटकर 657 हो गई है, जिसमें से 228 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार पांचवें दिन 0.04 फीसदी रही. रिकवरी दर पहली बार बढ़कर 98.21 फीसदी हुई है. आपको बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान जहां केरल में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं वहीं दादरा नगर हवेली और अंडमान निकोबार में सबसे कम मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि केरल और महाराष्‍ट्र में सामने आने वाले कोरोना के मामले लगातार केंद्र और राज्‍य सरकार के लिए चिंता की वजह बने हुए हैं.

Tags:    coronavirus
Next Story
Share it