कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में मिले 31 हजार नए मामले

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में मिले 31 हजार नए मामले

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में देश में 31 हजार के करीब नए मामले आए और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. वहीं 48 हजार से अधिक लोग डिस्चार्ज किए गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में 24 घंटे में 31443 नए मामले पाए गए, वहीं 2020 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 49007 लोग डिस्चार्ज हो गए. देश में बीते 24 घंटों में एक्टिव केस में करीब 17 हजार मामलों की कमी आई. यहां गौर करने वाली बात यह है कि देश में 118 दिनों बाद 24 घंटे में इतने कम मरीज पाए गए, वहीं इस कारण एक्टिव केस की संख्या भी 109 दिनों के स्तर पर है. इस दौरान मौत के आंकड़ों में जरूर उछाल देखा गया है, हालांकि इसमें से ज्यादातर संख्या पिछली मौतों के हैं, जिन्हें विभिन्न राज्य सरकारें अब जोड़ रही हैं.

बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हुए व हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार व एक्सपर्ट्स द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है. संभावना जताई गई है कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो बच्चों को यह ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी. ऐसे में IMA ने पर्यटन, धार्मिक यात्राओं को दोबारा खोलने पर चिंता जाहिर की है और केंद्र व राज्य सरकार को खत लिखकर इसे कुछ समय के लिए टालने की सिफारिश की है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने कहा, नया स्वरूप डेल्टा' दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है, जिससे संक्रमण के मामले और उससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. डेल्टा' अभी 104 देशों में फैल चुका है और इसके जल्द पूरी दुनिया में सबसे हावी स्वरूप बनने की आशंका है.''

Next Story
Share it