देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 34 हजार से ज्यादा नए मामले, मौत का आंकड़ा भी घटा

  • whatsapp
  • Telegram
देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 34 हजार से ज्यादा नए मामले, मौत का आंकड़ा भी घटा
X

देश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। बीते दिन देशभर में कोरोना के 34 हजार 703 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि पिछले 111 दिनों में सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 101 दिनों के बाद भारत में एक्टिव केस भी अपने निचले स्तर पर आ गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 64 हजार 357 इलाजरत मरीज हैं। अब देश में कुल संक्रमितों का 1.52 फीसदी एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 51 हजार 864 मरीज ठीक भी हुए हैं। लगातार 54 दिनों से कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 97.17 फीसदी पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे है और वर्तमान में 2.40 प्रतिशत है। इसके अलावा, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.11 प्रतिशत है, जो लगातार 15 दिनों तक 3 प्रतिशत से कम है। भारत ने इस साल 16 जनवरी को अपना कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 35.75 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में 45 लाख 82 हजार 246 डोज दिए गए। लगातार 54 दिन से दैनिक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है।


अराधना मौर्या

Tags:    Corona cases
Next Story
Share it