एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में आए 35,178 नए मामले

  • whatsapp
  • Telegram
एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में आए 35,178 नए मामले
X

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बड़ी उछाल देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,178 नए मामले आए है जबकि कल भारत में पिछले 24 घंटों में 25,166 नए कोविड मामले सामने आए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक इस तरह से देश में कुल संक्रमणों की संख्या 3,22,85,857 पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 440 लोगों की माैत हुई है। इस तरह से देश में अब तक 4,32,519 लोगों की माैत हुई है।

वहीं 4 लाख 32 हजार 519 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 67 हजार है, जिनका इलाज चल रहा है। केरल में कोरोना मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिन यहां कोरोना के 21,613 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 37 लाख 3 हजार 578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के नए मामलों में से 92 स्वास्थ्यकर्मी हैं। इसके साथ ही 92 राज्य के बाहर से आए लोग हैं।

Next Story
Share it