कोरोना महामारी के बीच 24 घंटे में 3.57 कोरोना के नए केस, 2 करोड़ से ज्यादा हुए कोरोना के कुल संक्रमित......

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना महामारी के बीच 24 घंटे में 3.57 कोरोना के नए केस, 2 करोड़ से ज्यादा हुए कोरोना के कुल संक्रमित......



भारत में कोविड-19 के मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं और महज 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक मामले आए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के एक दिन में 3,57,229 नए मामले आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 2,02,82,833 पर पहुंच गए जबकि 3,449 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,22,408 पर पहुंच गई है.

भारत में कोविड-19 के मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे जिसके 107 दिन बाद पांच अप्रैल को संक्रमण के मामले 1.25 करोड़ पर पहुंच गए।

वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12,062 नए मामले सामने आए हैं। 13,408 लोग डिस्चार्ज हुए और 93 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। राज्य में सक्रिय मामले 85,750 है वहीं कुल मामले 6,00,430 हैं। राज्य में अब तक 5,905 लोगों की जान जा चुकी है। पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोविड के 6,798 नए मामले सामने आए हैं। 6,016 लोग डिस्चार्ज हुए और 157 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

सक्रिय मामले 60,709 हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अपने वैक्सीन कारोबार का विस्तार करने के लिए ब्रिटेन में 24 करोड़ पाउंड का निवेश करेगा और एक नया बिक्री कार्यालय खोलेगा, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अरब पाउंड की भारत-ब्रिटेन व्यापार संवर्धन साझेदारी के तहत यह घोषणा की, जिससे ब्रिटेन में करीब 6,500 नई नौकरियां तैयार होंगी।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it