कोरोना के मामलों में तेज़ी, बढ़ा खतरा, बीते 24 घंटों में मिले 37593 नए मामले

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना के मामलों में तेज़ी, बढ़ा खतरा, बीते 24 घंटों में मिले 37593 नए मामले
X

पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों में दिखी गिरावट के बाद बुधवार को संक्रमण के केस एक बार फिर से बढ़ गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को नए आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 37593 नए मामले मिले हैं, जबकि 648 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा एक परेशान करने वाली खबर यह भी है कि बीते एक दिन में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों के मुकाबले, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटी है और 34169 मरीज ही रिकवर हुए हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Next Story
Share it