कोरोना का प्रकोप जारी, बीते 24 घंटों में आए 38 हजार मामले

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना का प्रकोप जारी, बीते 24 घंटों में आए 38 हजार मामले
X

भारत में कोरोना वायरस के 38 हजार नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,23,58,829 पर पहुंच गयी जबकि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की दर 97.54 प्रतिशत हो गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 540 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,33,589 पर पहुंच गयी.

हालांकि इस बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,63,605 हो गयी जो 150 दिनों में सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. देश में भी कोरोना के नए केसों की संख्‍या में गिरावट दर्ज हो रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में केसों में 23.5 फीसदी गिरावट आई है. एक दिन में 25,166 नए कोविड केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है. इससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32, 250,679 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 369,846 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे 36, 830 लोग कोरोना से ठीक हुए.

Next Story
Share it