कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटों में 38 हजार के करीब मामले

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटों में 38 हजार के करीब मामले

भारत में कोरोना मामलों में उतार चढाव लगातार जारी है. यहां एक दिन कोरोना से राहत के बाद अगले दिन महामारी फिर डराने लगती है. दरअसल, देश में कोरोना मामलों में एक दिन फिर इजाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के करीब 38 हजार नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि एक दिन पहले देश में 31,222 नए कोरोना केस सामने आए थे.

गौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ देश में टीकाकरण तेजी से जारी है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि कोरोना को हराना है, टीका जीत का लगवाना है. इसी के साथ उन्होंने एक लिस्ट भी दी है कि टीकाकरण अभियान कैसे-कैसे तेजी से बढ़ा और पिछले 13 दिनों में सबसे तेज वैक्सीनेशन हुआ. उन्होंने लिखा कि भारत को 0-10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन, 10-20 करोड़ में 45 दिन, 20-30 करोड़ में 29 दिन,30-40 करोड़ में 24 दिन, 40-50 करोड़ में 20 दिन, 50-60 करोड़ में 19 दिन, 60-70 करोड़ टीके अब तक सबसे तेज केवल 13 दिन में लगे. सभी को बधाई.

Next Story
Share it