नहीं टला कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 38,079 नए मामले

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
नहीं टला कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 38,079 नए मामले

भारत में आज शनिवार को कोरोना संक्रमण के 38,079 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 560 लोगों की और मौत हो गई है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.36% हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.91% और रिकवरी रेट 97.31% है. भारत में कोरोना के 38,079 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,10,64,908 हो गई है. 560 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,13,091 हो गई है. 43,916 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,02,27,792 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,24,025 है.

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि जैसे-जैसे कोरोना वायरस के प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है, लोगों में मास्क का इस्तेमाल भी घट रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया, 'मई से जुलाई के बीच लोगों में मास्क के इस्तेमाल में भारी गिरावट आई है। अगर आंकड़ों को देखें तो मास्क के इस्तेमाल में सीधे तौर पर 74 फीसदी की गिरावट का अनुमान है। इस तरह का व्यवहार कोरोना वायरस के संक्रमण को एक बार फिर बढ़ने का मौका दे सकता है।

Next Story
Share it