कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में मिले 38628 नए मामले

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में मिले 38628 नए मामले
X

देश में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही कम हो गई लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। देश में रोजाना आ रहे कोविड-19 के आंकड़े काफी डरावने है। कोरोना संक्रमित मरीजों का यह ग्राफ तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 600 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 3 करोड़ 18 लाख 95 हजार 385 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, देश में अभी 4 लाख 12 हजार 153 सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक 3 करोड़ 10 लाख 15 हजार 861 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। भारत में अब तक 4 लाख 27 हजार 371 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 47.83 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 50 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Tags:    Corona update
Next Story
Share it