पिछले 24 घंटे में देश में 40 हजार से कम आए कोरोना के मामले

  • whatsapp
  • Telegram
पिछले 24 घंटे में देश में 40 हजार से कम आए कोरोना के मामले
X

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के बाद फिर से गिरावट आई है। देश में कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन राहत देखने को मिली है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 39 हजार नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को संक्रमण के 39,070 मामले दर्ज किए गए।

इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस में 5,372 की गिरावट हुई है। शुक्रवार को भी एक्टिव केस में 1948 की कमी आई थी। बीते 24 घंटे में 491 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, जबकि 43,910 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। रिकवरी का यह आंकड़ा 19 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा है। तब 45,356 लोग ठीक हुए थे।

गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर देश के 8 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Tags:    Corona update
Next Story
Share it