कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटों में मिले 41 हजार से अधिक नए मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है. इसके साथ रोजाना पाए जाने वाले नए मामलों में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. रविवार को...
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है. इसके साथ रोजाना पाए जाने वाले नए मामलों में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. रविवार को...
- Story Tags
- Coronavirus in India
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है. इसके साथ रोजाना पाए जाने वाले नए मामलों में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. रविवार को देश में कोविड-19 संक्रमण के 41 हजार से अधिक मामले आए और मौतों की संख्या भी 800 से ज्यादा रही. वहीं इस दौरान 41 हजार के करीब लोग ठीक भी हुए. देश में एक्टिव केस घटकर 4,54,118 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.47 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 2,99,75,064 लोग महामारी से ठीक हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 41,526 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस डेढ़ फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 100 नए मामले सामने आए. बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,693 हो गई. कुल 17,07,225 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
अराधना मौर्या