कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 41157 नए मामले

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 41157 नए मामले
X

भारत में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर जरूर पड़ी है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। इस बीच, रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान देश में कोरोना के 41,157 नए केस सामने आए हैं और 518 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि 42,004 मरीज ठीक भी हुए हैं। अभी देश में 4,22,660 एक्टिव केस हैं। मृतकों का कुल आंकड़ा 4,13,609 पहुंच गया है। वहीं, अगले हफ्ते शुरू होने जा रहे टोक्यो ओलिंपिक्स पर भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है। शनिवार को टोक्यो खेल गांव में कोरोना के पहली मरीज की पुष्टि हुई थी। अब ताजा खबर आ रही है कि दो और खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं।

इसके साथ ही देश में बड़े स्‍तर पर कोरोना वायरस वैक्‍सीन के टीकाकरण का अभियान चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 41.69 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं और राज्यों के पास तथा निजी अस्पतालों में 2.74 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि टीके की 18,16,140 और खुराकों की आपूर्ति की जा रही है। मंत्रालय के मुताबिक सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 41,69,24,550 खुराक प्रदान की जा चुकी हैं और आगे 18,16,140 खुराकों की आपूर्ति करने की प्रक्रिया चल रही है।

Tags:    Corona cases
Next Story
Share it