कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 41,649 नए मामले

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 41,649 नए मामले

देश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में एक बार फिर से 41 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 41,649 नए केस रजिस्टर किए गए और 593 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई. वहीं 37,291 लोग कोविड-19 संक्रमण से रिकवर हुए. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,08,920 है.

देश में अब तक 46.15 करोड़ वैक्सीन डोज राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 52.99 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार 40 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज रोज लगाई जा रही हैं. देश में 21 जून के बाद से टीकाकरण का कार्यक्रम केंद्र सरकार ने पूरी तरह से अपने हाथों में ले लिया है. 21 जून को रिकॉर्ड 86 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई थीं, लेकिन इसके बाद से इसमें गिरावट ही रही है.

Tags:    Corona cases
Next Story
Share it