दुनियाभर में जारी है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,625 नए मामले

  • whatsapp
  • Telegram
दुनियाभर में जारी है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,625 नए मामले
X

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कभी गिरावट तो कभी उछाल देखने को मिल रहा है. बीते दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली थी लेकिन आज फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मृतकों की संख्या में भी गिरावट और उछाल देखने को मिल रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद एक बार फिर गतिविधियां बढ़ गई हैं। केंद्र और राज्य सरकारें लोगों से लगातार कोरोना प्रटोकॉल का पालन करने का आग्रह कर रही है। इस बीच महामारी के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को देशभर से 30,549 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को आंकड़ो में 1207 नए केस के साथ उछाल देखने को मिला।

इसके साथ ही देश में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 3,17,69,132 हो गई है, जबकि अब तक कुल 3,09,33,022 लोग ठीक हुए हैं। वहीं सबसे अधिक एक्टिव मामले केरल में ही बढ़े हैं। इसके बाद मिजोरम, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र का नंबर है। इसके अलावा महाराष्‍ट्र और ओडिशा में बीते 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामलों में कमी आई है जो राहत की बात है।

Tags:    Corona update
Next Story
Share it