कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में मिले 43,509 नए मामले

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में मिले 43,509 नए मामले
X

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गुरुवार को फिर से इजाफा देखा गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को बीते 24 घंटे में 43,509 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। 43,509 नए केस आने के बाद कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या फिर 4 लाख के पार हो गई है। देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 4,03,840 है। देश में कोरोना से अब तक हुई मौतों की संख्या भी 4.20 लाख से अधिक है। पिछले 23 घंटे में कोरोना से 38,465 लोग रिकवर हुए हैं।

सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,465 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़ से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 45.07 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 43,92,697 वैक्सीन की खुराक शामिल हैं

18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को अब तक 15.38 करोड़ से अधिक खुराक लगाए जा चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को 6857 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 286 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में कोरोना के कुल 82545 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 6929 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में बुधवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 01 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है।

Tags:    Corona update
Next Story
Share it