देश में कोरोना मामलों में एक बार फिर इजाफा, 24 घंटों में मिले 44 हजार, 658 नए मरीज

  • whatsapp
  • Telegram
देश में कोरोना मामलों में एक बार फिर इजाफा, 24 घंटों में मिले 44 हजार, 658 नए मरीज
X

देश में कोरोना के मामलों में एकबार फिर बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कुल 44 हजार, 658 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 496 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 32 हजार 988 रही। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 2.45 प्रतिशत रही है। देशभर में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 26 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अब तक चार लाख, 36 हजार, 861 लोगों की मौत हो चुकी है।

सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 44 हजार, 899 है। कोरोना से अब तक तीन करोड़, 18 लाख, 21 हजार, 428 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.60 प्रतिशत दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण में कमी आई है. अब सिर्फ 342 एक्टिव केस रह गए हैं. इनमें 232 घर पर ही इलाज करा रहे हैं. वहीं शुक्रवार सुबह 8 नए मरीज पाए गए हैं. फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी.

Next Story
Share it