बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 45 हजार से ज्यादा मामले

  • whatsapp
  • Telegram
बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 45 हजार से ज्यादा मामले
X

भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ सकती है। क्योंकि एक्टिव केस और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 45 हजार से अधिक नए मामले और 4 लाख के करीब एक्टिव केस शामिल हैं, जो कि सरकार के साथ-साथ आम आदमी की भी चिंता बढ़ाने वाली है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में टीकाकरण के रफ्तार काफी अच्छी है। हर रोज करीब एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा रही है।

कोविड टीकाकरण के मोर्चे पर, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 67.09 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 74,84,333 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।वहीं दो सितंबर को 16,66,334 लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया गया है, जिससे बाद देश में 52,65,35,068 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।

Next Story
Share it