कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी, देश में 250 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी, देश में 250 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी, देश में 250 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस
- Story Tags
- coronavirus
देश में त्योहारों के बीच राहत देने वाली खबर है
पिछले पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी होती जा रही है, जिससे दैनिक मामलों में गिरावट हो रही है। बीते 24 घंटे में 10,423 नए मामले सामने आए। यह 259 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। इससे पहले सोमवार को 12 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस आए थे। जो 248 दिनों में सबसे कम था। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 443 लोगों ने दम तोड़ दिया है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।
देश में 250 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 15 हजार 021 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब तक देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 36 लाख 83 हजार 581 पर पहुंच गया है । देश में कोरोना के 1 लाख 53 हजार 776 एक्टिव केस बचे हुए हैं। जो 250 दिनों में सबसे कम है। 3 करोड़ 42 लाख 96 हजार 237 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 58 हजार 880 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में अभी तक 1 अरब 06 करोड़ 85 लाख 71 हजार 879 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।