प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 फरवरी को उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 फरवरी को उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर
X


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 फरवरी को उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर प्रधानमंत्री की इस यात्रा को प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने ऐतिहासिक अवसर बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से शीतकालीन पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में चारधाम के शीतकालीन गद्दी स्थलों पर दर्शन-पूजन के लिए प्रेरित होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-मुखबा में गंगोत्री धाम के शीतकालीन पूजा स्थल का दौरा करेंगे। इस दौरान वे मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्य सरकार इस अवसर का उपयोग शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए कर रही है। अधिकारियों को पार्किंग, सड़कों और परिवहन की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, स्थानीय उत्पादों और शीतकालीन पर्यटन स्थलों पर आधारित प्रदर्शनियों का आयोजन भी होगा।

Next Story
Share it