कोरोना संक्रमण के मामलों में आज मिली थोड़ी राहत, बीते एक दिन में 28,204 मामले
कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच देश को बड़ी राहत मिली है। बीते एक दिन में 28,204 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 373 लोगों की बीते एक...
कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच देश को बड़ी राहत मिली है। बीते एक दिन में 28,204 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 373 लोगों की बीते एक...
- Story Tags
- Corona update
कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच देश को बड़ी राहत मिली है। बीते एक दिन में 28,204 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 373 लोगों की बीते एक दिन में कोरोना के चलते मौत हुई है। लंबे समय बाद ऐसा हुआ है, जब कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 30,000 से नीचे पहुंचा है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या में भी एक ही दिन में 13,680 की कमी देखने को मिली है। फिलहाल भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 388,508 है। अब तक देश में 3 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
भारत में अब तक कुल 3 करोड़ 19 लाख 98 हजार 158 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक कुल 3 करोड़ 11 लाख 80 हजार 968 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 88 हजार 508 है। अब तक देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 4 लाख 28 हजार 682 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सक्रिय मामले कम हो रहे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहे केरल में स्थिति सुधरती नजर नहीं आ रही है।