अमित शाह का 3 दिवसीय महाराष्ट्र दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित

  • whatsapp
  • Telegram
अमित शाह का 3 दिवसीय महाराष्ट्र दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित
X


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर है। अमित शाह आज सबसे पहले नागपुर के जामठा में नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह चिंचोली गांव में राष्ट्रीय फोरेंसिक विश्वविद्यालय के उप-केंद्र की आधारशिला रखेंगे।

नागपुर के बाद अमित शाह आज ही नांदेड़ पहुंचेंगे जहां वो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वो नांदेड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अमित शाह का आज शाम नांदेड़ में भाजपा के महानगर कार्यालय का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है।

गृहमंत्री का यह दौरा न सिर्फ राजनीतिक रूप से अहम है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और राज्य स्तरीय विकास परियोजनाओं की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Next Story
Share it