मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया टीकाकरण अभियान- 3 महीने में 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण करवाने का लक्ष्य

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया टीकाकरण अभियान- 3 महीने में 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण करवाने का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच राज्य सरकार ने योजना बनाते हुए जल्द से जल्द जितना ज्यादा हो सके उतनी लोगों को टीकाकरण करवाने की ठानी है। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है, कि यूपी में टीकाकरण की रफ्तार को और तेज करते हुए अगस्त तक तकरीबन 10 करोड लोगों का वैक्सीनेशन हो जाना चाहिए।

आपको बता दें कि उन्होंने उन स्थानों पर 100 फ़ीसदी टीकाकरण कराने के लिए स्थानों को चिन्हित करने की बात कही है जहां पर संक्रमितों की संख्या अधिक पाई जा रही है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव और इलाज की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन 2 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग में भी 30 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है, यूपी की बड़ी जनसंख्या को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान को रफ्तार देने की जरूरत है।

इस बीच उन्होंने जून जुलाई और अगस्त में 10 करोड़ प्रदेश वासियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखकर काम करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की सप्लाई चेन को मजबूत रखें. इस काम के लिए नर्सिंग के द्वितीय, तृतीय और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों व पैरामेडिकल के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का प्रशिक्षण कराएं। प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया जाए कि वैक्सीन का वेस्टेज कैसे न्यूनतम हो।

आधिकारिक मीटिंग के दौरान अफसरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य की स्थिति का जायजा बताते हुए कहा कि सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ व वेलनेस सेंटर को मजबूत करने की नियमित समीक्षा की जा रही है. इसके लिए पूरे प्रदेश को पांच जोन में बांटा गया है। इसी के साथ जिला स्तर पर निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। कोविड बेड लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। पीडियाट्रिक आइसीयू और नियोनेटल आइसीयू की स्थापना तेजी से कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य मरीजों के लिए भी व्यवस्थाएं स्थापित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सीएमओ, एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ भी ओपीडी में मरीजों को देखें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में एक-दो घंटे मरीजों को देखें। इससे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ एप्रेन पहनें और नेम प्लेट जरूर लगाएं।


नेहा शाह

Next Story
Share it