उत्तराखंड में 30 जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड में 30 जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
X



इस वर्ष 30 जून से कैलाश मानसरोवर यात्रा का संचालन उत्तराखंड से फिर से शुरू किया जाएगा। यात्रा का आयोजन उत्तराखण्ड सरकार और विदेश मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कोविड-19 के कारण 2020 से यह यात्रा स्थगित थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश यात्रा और राज्य सरकार की पहल से इस वर्ष यात्रा का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में आयोजित बैठक में कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के सुरक्षित संचालन पर विचार किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि यात्रा का संचालन कुमाऊँ मण्डल विकास निगम करेगा। यात्रा दिल्ली से शुरू होकर पिथौरागढ़ के लिपुलेख पास मार्ग से चीन में प्रवेश करेगी। यात्रा में 50-50 यात्रियों के पांच दल शामिल होंगे, कुल 250 यात्री 22 दिन की यात्रा पूरी करेंगे।

पहला दल 10 जुलाई को चीन में प्रवेश करेगा और अंतिम दल 22 अगस्त को वापसी करेगा। यात्रा के दौरान टनकपुर, धारचूला, गुंजी और नाभीढांग में रात्रि विश्राम के बाद यात्रियों का चीन में प्रवेश होगा। वापसी में बूंदी, चौकोड़ी और अल्मोड़ा होते हुए यात्री दिल्ली लौटेंगे। यात्रा में शामिल सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण पहले दिल्ली में और फिर पिथौरागढ़ के गुंजी में आईटीबीपी की मदद से किया जाएगा।

Next Story
Share it