कैलाश मानसरोवर यात्रा आगामी 30 जून से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से शुरू होगी

  • whatsapp
  • Telegram
कैलाश मानसरोवर यात्रा आगामी 30 जून से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से शुरू होगी
X


कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से शुरू होगी। यह यात्रा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से शुरू होती है। इसी सप्ताह विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा को संचालित करने के लिए हरी झंडी दे दी है।

यह जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने बताया कि 30 जून से शुरू होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा का संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा किया जाएगा। इस साल की यात्रा में कुल 250 तीर्थयात्री पांच समूहों में भाग लेंगे, जिनमें प्रत्येक समूह में 50-50 तीर्थयात्री होंगे।

Next Story
Share it