अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर 31 जुलाई तक पाबंदियां बढ़ाई गईं
देश में वैसे तो कोरोना वायरस महामारी के मामले कम होते जा रहे हैं. लेकिन फिर भी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक...
देश में वैसे तो कोरोना वायरस महामारी के मामले कम होते जा रहे हैं. लेकिन फिर भी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक...
देश में वैसे तो कोरोना वायरस महामारी के मामले कम होते जा रहे हैं. लेकिन फिर भी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों की आवाजाही पर प्रतिबंध 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया है. यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा. इसके अलावे चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत चलने वाली उड़ानें जारी रहेंगी.
देश में कोविड-19 महामारी की वजह से 23 मार्च, 2020 से ही निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवा निलंबित है लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है. वहीं सुरक्षित 'एयर बबल व्यवस्था के जरिए चुनिंदा देशों के साथ जुलाई, 2020 से परिचालन हो रहा है. डीजीसीए द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों और इसके लिए संबंधित किसी भी विमान पर सस्पेंशन का आदेश लागू नहीं होगा. इसका अर्थ है कि ये पहले की ही तरह आती और जाती रहेंगी.
आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि वंदे भारत मिशन के तहत 21 मार्च 2021 तक कोविड-19 महामारी के कारण दूसरे देशों में फंसे करीब 67.5 मिलियन से अधिक लोगों को स्वदेश वापस लाया गया है. इसकी जानकारी खुद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट के माध्यम से भी दी थी.
अराधना मौर्या