राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर 33 व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रदान करेंगी राष्ट्रीय पुरस्कार

  • whatsapp
  • Telegram
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर 33 व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रदान करेंगी राष्ट्रीय पुरस्कार
X



राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्ली में अंतरराष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस 2024 के अवसर पर 33 व्यक्तियों और संस्थाओं को दिव्‍यांगजनों के सशक्तीकरण में असाधारण योगदान के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान करेंगी। इस अवसर पर सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार दिव्‍यांगजन के जीवन को समृद्ध करने के लिए 16 परिवर्तनकारी उपायों का शुभारंभ करेंगे।

इन उपायों में दिव्यांगजनों का समावेशन और उनके लिए नवाचार तथा प्रौद्योगिकी का उपयोग शामिल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी और गैर-सरकारी प्रतिनिधियों तथा विशेषज्ञों और विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाना है ताकि वे समाजिक परिवर्तन और समावेशी समाज के निर्माण में योगदान कर सकें।

Next Story
Share it