उपराष्ट्रपति ने 36 विभूतियों को दिए राज्य अलंकरण पुरस्कार
नवा रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का आज समापन हो रहा है। समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।...
नवा रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का आज समापन हो रहा है। समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।...
नवा रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का आज समापन हो रहा है। समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रमेन डेका कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद हैं। समापन कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को छत्तीसगढ़ राज्य अंलकरण सम्मान से विभूषित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के कलाकारों के लिए अनेक घोषणाएं कीं।
राज्योत्सव के अंतिम दिन आज शाम होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत छत्तीसगढ़ी लोक गायक अनुराग शर्मा द्वारा अनुराग स्टार नाईट, इंडियाज गॉट टैलेंट के प्रतिभागी और मल्लखंभ के खिलाड़ी मनोज प्रसाद तथा सवि श्रीवास्तव अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इसके अलावा पवनदीप तथा अरूनिता के द्वारा गायन की प्रस्तुति होगी।