देश में आए कोरोना के 37,154 नए मामले, 37 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
देश में आए कोरोना के 37,154 नए मामले, 37 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और मौतों के आकंड़ों में उतार चढ़ाव जारी है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 37,154 नए मामले सामने आए. वहीं 724 की मौत हुई और 39,649 लोग डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही आज तक के कुल एक्टिव केस 4,50,899, डिस्चार्ज केस 3,00,14, 713 और मृतकों की संख्या 4,08,764 हो गई है. देश में बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 3,219 की कमी आई है. मंत्रालय के अनुसार देश भर में अब तक कोरोना के 30,874,376 पुष्ट मामले हैं.

ICMR ने कहा कि रविवार को 14,32,343 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई वहीं अब तक 43, 23,17,813 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. देश में अब तक 37,73,52,501 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की कुल 37.73 करोड़ खुराक लोगों को दी गई है. इसमें पहला और दूसरा दोनों डोज शामिल है. पिछले 24 घंटे में 12,35,287 डोज दी गईं. वहीं, अब तक 43.23 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह अब 2.59 ही रह गया है. यह लगातार 21वां दिन है, जब कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम पर बना हुआ है. गौरतलब है कि अप्रैल और मई में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश भर में हाहाकार मचा था. ऑक्सीजन और बेड्स की कमी से लेकर दवाओं तक की किल्लत देखने को मिली थी. ऐसे में उस पीक की तुलना करें तो फिलहाल हालात नियंत्रण में दिख रहे हैं.

Next Story
Share it