पंजाब: आज साफ रहेगा मौसम, बाढ़ से 3.87 लाख से अधिक लोग हुए बेघर

  • whatsapp
  • Telegram
पंजाब: आज साफ रहेगा मौसम, बाढ़ से 3.87 लाख से अधिक लोग हुए बेघर
X


पंजाब में आज मौसम साफ रहने की संभावना है। कई दिनों से भारी बारिश के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे पंजाब के लिए ये राहत की खबर है। हालांकि राज्य में बीते कई दिनों हो रही भारी बारिश और उफान मार रही नदियों से बड़ा नुकसान पहुंचा है।

राज्य में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ से 2 हजार से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं और 22 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं, 3 लाख 87 हजार से अधिक लोग बेघर हो गए हैं और 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाढ़ से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे। पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

शाम को पीएम मोदी गुरदासपुर पहुंचेंगे, जहाँ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और ज़मीनी स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पीएम गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीम से भी बातचीत करेंगे।

Next Story
Share it