जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस आज 4 दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचेंगे
जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस आज से 4 दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं। यह उनकी पहली भारत यात्रा है और जमैका के किसी प्रधानमंत्री का...
जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस आज से 4 दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं। यह उनकी पहली भारत यात्रा है और जमैका के किसी प्रधानमंत्री का...
जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस आज से 4 दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं। यह उनकी पहली भारत यात्रा है और जमैका के किसी प्रधानमंत्री का पहला द्विपक्षीय दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जमैका के प्रधानमंत्री बहुपक्षीय बैठकों से अलग भी मुलाकात कर चुके हैं।
अपनी इस यात्रा के दौरान डॉ. होलनेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे तथा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात भी करेंगे। इस दौरान डॉ. होलनेस को अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने और व्यापार तथा उद्योग जगत के प्रमुखों से बातचीत का अवसर भी मिलेगा। उनकी इस यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है जिससे द्विपक्षीय सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा।
भारत और जमैका के बीच मजबूत ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंध हैं। ऐसा दोनों देशो के औपनिवेशिक अतीत, लोकतंत्र और स्वाधीनता के मूल्यों और क्रिकेट के लिए जुनून में झलकता है। इस यात्रा से जमैका और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलने, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा और दोनों देशों के बीच लंबे समय से जारी संबंधों के प्रगाढ़ होने की संभावना है।